Bhodwal Majri Email= bhodwalmajri1@gmail.com Facebook = https://www.facebook.com/BhodwalMajri/ twitter= @bhodwalmajri1
Monday, 14 December 2020
Sunday, 8 November 2020
Monday, 12 October 2020
Thursday, 24 September 2020
गावँ भोड़वाल माजरी तहसील समालखा। 01/09/2020 को श्मशान भूमि (शिवपुरी) में पौधारोपण किया गया।
गावँ भोड़वाल माजरी तहसील समालखा। 01/09/2020 को श्मशान भूमि (शिवपुरी) में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर गावँ के सरपँच, मेम्बर के अलावा ग्रामीणों ने भी पौधे लगाने में योगदान दिया। श्री ओमप्रकाश जी ने शनिवार को पौधारोपण करवाने में श्मशान भूमि पर पौध रोपण का जिम्मा उठाया । समाज सेवी श्री ओमप्रकाश जी तथा अन्य युवाओ ने ग्रामीणों को पौधे वितरित कर पर्यावरण की शुद्धि के लिये गांव व सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण के लिये प्रेरित किया। समाज सेवी श्री ओमप्रकाश जी ने युवाओं को त्रिवेणी पौधे के औषधीय गुणों के बारे में बताते हुआ कहा कि त्रिवेणी पेड़ मानव के लिये कुदरत का चमत्कार है। श्री ओमप्रकाश जी ने पौधों का पालन-पोषण छोटे बच्चों के समान करने की प्ररेणा ग्रामीणों को दी। सरपंच ओर मौजूद पंचो ने ग्लोबल वार्मिंग से पर्यावरण की रक्षा के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला। युवाओ के चहेते सुनील जी ने भी बाबा भूरी सिंह और अन्य स्थानों पर पौधरोपण किया । आरंभ श्री ओमप्रकाश जी ने किया। उन्होने कहा कि वृक्ष धरा का श्रृंगार ही नहीं पर्यावरण का रक्षक भी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में सभी को सहयोग देकर पर्यावरण की रक्षा करने में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर शिवपुरी में त्रिवेणी जिसमे पीपल, नीम और बरगद के पौधे शामिल होते है वह पौधे लगाए। और पौधारोपण किया
पंच संजय जी ने बताया कि गावँ में अगस्त 2020 में 50 पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करते हुए प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया जाता है और मौजूद लोगों को वर्ष में न्यूनतम दो पौधों का रोपण करने के साथ उनकी देखभाल करने का भी संकल्प दिलवाया गया, इस दौरान कुलदीप , राजू राठी, सुनील, संजय आदि उपस्थित रहे।
✒️© @rajmohankaushik
Monday, 17 August 2020
9050098407
Bhodwal Majri
-
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 13 मई 2022 गावँ भोड़वाल माजरी के श्मशान भूमि में स्वच्छता सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत सफाई अभिया...
-
https://www.facebook.com/BhodwalMajri