Bhodwal Majri Email= bhodwalmajri1@gmail.com Facebook = https://www.facebook.com/BhodwalMajri/ twitter= @bhodwalmajri1
Friday, 24 June 2022
Friday, 13 May 2022
Bhodwal Majri सफाई अभियान की कुछ झलकियां
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 13 मई 2022 गावँ भोड़वाल माजरी के श्मशान भूमि में स्वच्छता सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में श्री ओम प्रकाश जी ने कहा की हर महीने गावँ के सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज के लिए स्वच्छता जरूरी है। सिर्फ अभियान के समय ही सफाई नही हो, बल्कि स्वच्छता का मशाल ऐसा जले कि फिर अभियान चलाने की जरूरत नहीं पड़े।
उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को गावँ को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान गावँ के लोगो ने सफाई की। इस मौके पर श्री रकम सिंह पूर्व सरपंच, ओम प्रकाश जी, रमेश कुमार, जनेश्वर जी, कृष्ण कुमार, सुभाष चंद, लीला राम, सुरेश कुमार, ईश्वर जी,रमेश चन्द और गुलाब आदि मौजूद रहे।।
Friday, 1 April 2022
आज दिनांक 01 अप्रेल 2022 दिन शुक्रवार को गावँ भोड़वाल माजरी में प्ले स्कूल का शुभारंभ हुआ।प्ले स्कूल का उद्घाटन श्री एक्स सरपंच श्री नरसिंह जी ने किया। उद्धाटन के पश्चात प्ले स्कूल का मुआयना किया और छोटे छोटे के शिक्षा सम्बन्धी उपकरणों की जानकारी ली। श्री नरसिंग जी ने सम्बोधन में कहा कि गावँ भोड़वाल माजरी में प्ले स्कूल का खुलना छोटे-छोटे बच्चों के लिए अहम पहल है। इस अवसर पर श्री नरसिंह, श्री ओम प्रकाश, सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, श्री संजय, श्री अजमेर जी, श्री दिलबाग जी, श्री ईश्वर जीप्ले स्कूल इंचार्ज श्रीमती सविता जी, आदि स्कूल शिक्षक और गावँ के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।।
आज दिनांक 01 अप्रेल 2022 दिन शुक्रवार को गावँ भोड़वाल माजरी में प्ले स्कूल का शुभारंभ हुआ।
प्ले स्कूल का उद्घाटन श्री एक्स सरपंच श्री नरसिंह जी ने किया। उद्धाटन के पश्चात प्ले स्कूल का मुआयना किया और छोटे छोटे के शिक्षा सम्बन्धी उपकरणों की जानकारी ली। श्री नरसिंग जी ने सम्बोधन में कहा कि गावँ भोड़वाल माजरी में प्ले स्कूल का खुलना छोटे-छोटे बच्चों के लिए अहम पहल है।
इस अवसर पर श्री नरसिंह, श्री ओम प्रकाश, सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, श्री संजय, श्री अजमेर जी, श्री दिलबाग जी, श्री ईश्वर जी
Saturday, 19 March 2022
Friday, 14 January 2022
Subscribe to:
Posts (Atom)
9050098407
Bhodwal Majri
-
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 13 मई 2022 गावँ भोड़वाल माजरी के श्मशान भूमि में स्वच्छता सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत सफाई अभिया...
-
https://www.facebook.com/BhodwalMajri