आज दिनांक 01 अप्रेल 2022 दिन शुक्रवार को गावँ भोड़वाल माजरी में प्ले स्कूल का शुभारंभ हुआ।
प्ले स्कूल का उद्घाटन श्री एक्स सरपंच श्री नरसिंह जी ने किया। उद्धाटन के पश्चात प्ले स्कूल का मुआयना किया और छोटे छोटे के शिक्षा सम्बन्धी उपकरणों की जानकारी ली। श्री नरसिंग जी ने सम्बोधन में कहा कि गावँ भोड़वाल माजरी में प्ले स्कूल का खुलना छोटे-छोटे बच्चों के लिए अहम पहल है।
इस अवसर पर श्री नरसिंह, श्री ओम प्रकाश, सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, श्री संजय, श्री अजमेर जी, श्री दिलबाग जी, श्री ईश्वर जी