भोड़वाल माजरी स्थित गावं पोस्ट ऑफिस के पोस्टमॉस्टर श्री ॐ प्रकाश कहराणा जी के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह हुआ। इस मौके पर समस्त ग्रामीण गणमान्य लोगों ने सेवानिवृत श्री ॐ प्रकाश कहराणा का माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
आकर्षक व्यक्तित्व , कुशल एवं मृदुभाषी , श्लाघनीय एवं अनुकरणीय मृदुल राशिपुंज परम आदरणीय श्री ॐ प्रकाश कहराणा जी (पोस्ट मास्टर) की सेवानिवृत्ति के शुभ अवसर पर ।
हार्दिक अभिनंदन
#जन्म एवं जीवन#
हरियाणा की कर्मभूमि के #पानीपत जिले की तहसील #समालखा के ग्राम #भोड़वाल_माजरी में श्री पतुहि जी के आंगन में 01-04-1956 को जन्म लेकर अपने उत्तम अनुकरणीय कार्यों से समाज को गौरवांवित किया । आपकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम Pattikalyana में पूर्ण हुई । आपका विवाह श्रीमती संतोष देवी (गृहणी) से हुआ । आपकी उन्नति एवं कर्तव्य निर्वहन के पीछे आपकी अर्धांगिनी श्रीमती संतोष देवी की धार्मिक प्रवृत्ति का अपूर्व सहयोग रहा है । जो अपने अपने कार्य क्षेत्र में अपने कार्यों का उत्तम निर्वहन कर रहे हैं ।
#अभिनंदनीय
आपने सौम्य शांत स्िनग्ध , स्नेह , की धारा में सब को आप्लावित ही नहीं अपितु सद्गुणों व प्रभावशाली व्यक्तित्व समय की महत्ता एवं कठोर #अनुशासन की कस्तूरी से मालाणी परिक्षेत्र के शिक्षा अंचल को सोरभमय में बनाने का प्रयास करते हुए सामाजिक सेवा से जुड़कर गावं का सर्वांगीण विकास करना एवं "कर्मण्यवाधिकारस्ते" को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया।
#हे परिश्रमी व्यक्तित्व !#
आप डाक विभाग के क्षेत्र में कर्मक्षेत्र में दिनांक 29 फरवरी 1987 को #भोड़वाल_माजरी के पोस्ट ऑफिस में नियुक्त हुए वरिष्ठ के पद पर कार्यग्रहण किया है एवं आज दिनांक 31 मार्च 2021 को आप 34 वर्ष की ग्रामीण डाक सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस सेवाकाल में आपका भौतिक , सौन्दर्यकरण, सामाजिक जुड़ाव , सामाजिक कार्य , ग्रामीण कार्य, धार्मिक कार्य , एवं राष्ट्रीय पर्व पर उल्लेख किया योगदान रहा है।
#हमारा मानना है कि उक्त सफलता का राज नीम सूत्रों में छिपा है।
#चिंता नहीं चिंतन किया ।
#व्यथा नहीं व्यवस्था की ।
#प्रशस्ति नहीं प्रस्तुति की ।
#अभिलाषा !
No comments:
Post a Comment